नोएडा : दिल्ली के करोलबाग में चार बदमाशों ने मंगलवार देर रात ओला कैब चालक से हथियार के बल पर स्विफ्ट डिजायर कार लूट ली। बदमाश जान से मारने के इरादे से चालक के हाथ व पैर बांध कर बेसुध हालत में नोएडा के सेक्टर-105 स्थित नाले में फेंक कर फरार हो गए। बदमाश चालक से दो मोबाइल और 7 हजार रुपये भी लूट ले गए। नाले के पानी में जब चालक का दम घुटने लगा तब उन्हें होश आया। कुछ दूर स्थित सीएनजी पंप पर पहुंच कर कर्मचारियों की मदद से उन्होंने वारदात की जानकारी कोतवाली सेक्टर- 39 पुलिस को दी।
मूलरूप से अमरोहा के सेद नंगली कोतवाली क्षेत्र स्थित पहाड़पुर गांव निवासी चालक ब्रह्मपाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित तिगरी गांव में किराए के मकान में रहता है। उन्होंने बताया कि ओला कंपनी से स्विफ्ट डिजायर कार लोन पर ली थी। मंगलवार रात वह कैब लेकर करनाल बाइपास पर खड़े थे। रात करीब 12 बजे बाइपास से करोलबाग के लिए बुकिग आई। बाइपास पर चार बदमाश उनकी कैब में सवार हुए। वह उन्हें लेकर रात करीब 12:30 बजे करोलबाग पहुंचे। यहां बदमाशों ने ड्यूटी ऑफ कराया और चंद कदम आगे तक छोड़ने के लिए कहा। वह उन्हें लेकर करीब 300 मीटर आगे पहुंचे, तभी पीछे से एक बदमाश ने उनके सिर पर पिस्टल की बट से मार कर घायल कर दिया।
आश्रम में चालक का मुंह, हाथ व पैर बांधा : चालक ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें घायल कर करोलबाग में कार की सीट के बीच में बैठा दिया। यहां से बदमाश उन्हें मारते हुए गुरुग्राम ले गए और एक ठेके से शराब खरीदी। इसके बाद उन्हें लेकर आश्रम आए। यहां उनके मुंह पर कपड़ा बांध दिए और हाथ व पैर रस्सी से बांध कर पिटाई करते हुए नोएडा पहुंचे। इस दौरान वह कब बेसुध हो गए, उन्हें पता नहीं चला। रात करीब 2:15 बजे होश आया, तब उन्होंने खुद को नाले में पाया। कार में लगे जीपीएस को तोड़ा : बदमाशों ने लूट के बाद कार में लगे जीपीएस को तोड़ दिया है। जिसके चलते पुलिस को कार की लोकेशन नहीं मिल पाई है। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने कंपनी में शिकायत करनी चाही, लेकिन ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात नहीं हो पाई है। कोतवाली सेक्टर- 39 प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करा कर उन्हें कोतवाली लाया गया। घटना स्थल दिल्ली का होने के कारण पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज की है।
- कैब लूट की घटना दिल्ली में हुई है। बदमाशों ने चालक को बंधक बना कर नोएडा में फेंक दिया था। चालक की शिकायत पर जीरो एफआइआर दर्ज कर जांच दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर की जाएगी। नोएडा पुलिस भी बदमाशों की तलाश में जुटी है।