दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में तेज धूप और गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है। मानसून आने में तकरीबन दो महीने शेष है, ऐसे में लोगों को राहत पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इस बीच तेज धूप के साथ बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर के लोग परेशान हैं। केंद्र संचालित मौसम पूर्वानुमान एजेंसी सफर के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में धूल भरी आंधी चलने से दिल्ली में पीएम-10 और पीएम 2.5 का स्तर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कहा कि 279 सूचकांक के साथ यह 'खराब' श्रेणी में बना रहेगा। वहीं, भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, शनिवार के मौसम के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की सक्रियता की वजह से शनिवार को दोपहर बाद धूल भरी आंधी चल सकती हैं। इस बीच तीस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा चल सकती है। बूंदाबांदी के भी आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 13, 14, 15 और 16 मई को बारिश भी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में तेज धूप और गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है। मानसून आने में तकरीबन दो महीने शेष है, ऐसे में लोगों को राहत पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इस बीच तेज धूप के साथ बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर के लोग परेशान हैं। केंद्र संचालित मौसम पूर्वानुमान एजेंसी सफर के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में धूल भरी आंधी चलने से दिल्ली में पीएम-10 और पीएम 2.5 का स्तर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कहा कि 279 सूचकांक के साथ यह 'खराब' श्रेणी में बना रहेगा। वहीं, भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, शनिवार के मौसम के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की सक्रियता की वजह से शनिवार को दोपहर बाद धूल भरी आंधी चल सकती हैं। इस बीच तीस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा चल सकती है। बूंदाबांदी के भी आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 13, 14, 15 और 16 मई को बारिश भी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।