यूपी रेरा के बाहर खरीदारों ने किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी


ग्रेटर नोएडा : शहर के सेक्टर गामा दो स्थित उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) कार्यालय में बुधवार को बड़ी संख्या में निवेशकों ने इंद्रापुरम हैबीटेट सेंटर शॉप ओनर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन किया। खरीदारों को यूपी रेरा की लचर कार्यशैली से शिकायत थी। खरीदारों ने आरोप लगाया कि अप्रैल में एसोसिएशन के कई खरीदारों ने रेरा में बिल्डर की शिकायत की लेकिन अभी तक न तो उनकी शिकायत रेरा में पंजीकृत हुई और न ही खारिज की गई। खरीदारों ने एक सुर में मांग उठाते हुए कहा कि इस परियोजना में फंसे सभी खरीदारों की सुनवाई रेरा एक साथ करे। निवेशकों ने बताया कि बिल्डर के जेल जाने से परियोजना में कामकाज बिल्कुल ठप पड़ा है।


 


एसोसिएशन के महासचिव अंकित सिघल ने बताया कि परियोजना में लोगों ने 2012 से लेकर 2015 के बीच दुकानें बुक की थीं। बुकिग के समय बिल्डर ने दो साल में कब्जा देने का वादा किया, लेकिन अभी तक निवेशकों को कुछ भी हाथ नहीं लगा है। लोगों ने परियोजना में अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी है। उन्होंने बताया कि बिल्डर प्रमोद गोयल जेल में बंद हैं। एसोसिएशन के लोगों ने सुनवाई एक साथ करने के लिए फरियाद की, लेकिन रेरा ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया है। रेरा की ओर से तर्क दिया गया कि रेरा एक-एक शिकायतकर्ता की ही सुनवाई करता है। परेशान लोगों ने गुस्से में आकर रेरा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।